मेरठ – बुद्धवार दोपहर को एक स्कूल बस सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरी। बस में कई बच्चे सवार थे। छुटटी के बाद सैंट पैट्रिक स्कूल की बस बच्चों को छोड़ने के लिए स्कूल से निकली थी। बीच रास्ते में साकेत में रोहतास स्वीट्स के सामने बस गड्ढे में जा गिरी।
बता दें कि मेरठ में सड़कों की हालत खसता हो गयी है। जगह-जगह गड्ढे हो रहे हैं। जिसके कारण आय-दिन हादसे होते रहते हैं। कई बार शिकायत की जा चुकी है। लेकिन नगर निगम की आंखे मूंद कर बैठा हुआ है। सड़कों को लेकर नगर निगम लगातार लापहरवाही बरे हुए है।