- बजोट रोड स्थित अवैध कॉलोनियों पर गरजा विकास प्राधिकरण का बुलडोज़र।
शारदा न्यूज़, संवाददाता |
मेरठ। सोमवार को विकास प्राधिकरण ने एक बड़ी कार्यवाही की। इस दौरान एमडीए की टीम ने अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया। एमडीए उपाध्यक्ष के निर्देश पर बजोट रोड पर अतिक्रमण अभियान चलाया गया। एमडीए के तीन बुलडोजर ने तीनों स्थानों पर किए गये अवैध निर्माण काे ध्वस्त कर दिया। इस दौरान लोहिया नगर थाने की पुलिस के साथ पीएसी भी तैनात रही।
दरअसल लोहियानगर और लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के बजोट रोड पर पहुची मेरठ विकास प्राधिकरण की टीम के साथ लोहियानगर थाना पुलिस व पीएसी के जवान भी मौजूद थे टीम ने शौकिन गार्डन कॉलोनी में अवैध निर्माणों पर एमडीए के बुलडोजरों ने ध्वस्तीकरण की कार्यवाई की। जिसके बाद दो अन्य कॉलोनियों पर एमडीए के बुलडोजरों ने ध्वस्तीकरण की कार्यवाई की। इस दौरान कॉलोनी के लोगो ने विरोध भी किया मगर पुलिस और पीएसी के जवानों की मौजूदगी की वजह से विरोध करने वाले टिक नही पाए और एमडीए की टीम ने अपनी कार्यवाई जारी रखी।
वही एमडीए के अधिकारियों का कहना है कि लगातार अवैध निर्माण करने वालो को चेतावनी दी जा रही थी साथी ही नोटिस भी भेजे गए। मगर लगातार अवैध निर्माण किये जा रहे थे। जिसके चलते ध्वस्तीकरण की कार्यवाई को अंजाम दिया गया है।