– बंधक बनाकर 75 हजार रुपए, मोबाइल और गहने लेकर भागे, जांच शुरू।
मैनपुरी। हाथरस के बाग्ला हॉस्पिटल में वरिष्ठ परामर्शदाता के रूप में कार्यरत डिप्टी सीएमओ के साथ मैनपुरी में लूटपाट की घटना सामने आई है। डिप्टी सीएमओ रिश्ता तय करने के लिए अपने एक दोस्त के साथ मैनपुरी पहुंचे थे।
घटना रविवार दोपहर की है। आगरा के सिकंदरा के रहने वाले डिप्टी सीएमओ अपनी रिश्ते की बहन के कहने पर लड़की देखने मैनपुरी आए थे। वह दोपहर 3 बजे अपने दोस्त के साथ राजकीय इंटर कॉलेज के पास स्थित एक घर पहुंचे। वहां उन्हें रिश्ते की बहन, एक अन्य महिला और दो पुरुष मिले।
आरोप है कि इन लोगों ने डिप्टी सीएमओ और उनके दोस्त को बंधक बना लिया। उनसे 75 हजार रुपए की नगदी, 4 मोबाइल फोन, दो अंगूठी, एक ब्रेसलेट और लड़की को देने के लिए लाए गए कपड़े छीन लिए। शाम 7 बजे उन्हें छोड़ा गया।
पीड़ित ने देर शाम कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई। कोतवाली प्रभारी फतेह बहादुर सिंह भदोरिया ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जिस घर में घटना हुई, वहां ताला लगा हुआ है और आरोपी फरार हैं। जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।