Monday, August 4, 2025
HomeAccident NewsDeoria News: पिकअप पर पेड़ गिरने से दो की मौत, भागलपुर-सलेमपुर मार्ग...

Deoria News: पिकअप पर पेड़ गिरने से दो की मौत, भागलपुर-सलेमपुर मार्ग पर हुआ हादसा

मछली से भरा था वाहन।

देवरिया। भागलपुर-सलेमपुर मार्ग पर रविवार रात एक बड़ा हादसा हुआ। लगभग रात 10 बजे एक पुराना विशाल पीपल का पेड़ अचानक एक पिकअप वाहन पर गिर गया। इस हादसे में वाहन में सवार ड्राइवर सहित दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना लक्ष्मण चौराहे के पास जमुआ गांव के पास हुई जब पिकअप गोरखपुर से बलिया नगरा के लिए जा रही थी तभी एक पिकअप पर पेड़ गिरा। लगातार हो रही बारिश के कारण पेड़ अचानक गिर गया। सूचना मिलते ही मईल पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और राहत कार्य जुट गयी।

पुलिस ने भारी बारिश के बीच तीन घंटे की मेहनत के बाद गिरे हुए पेड़ को छोटे-छोटे टुकड़ों में कटवाकर हटाया। उसके बाद ही दोनों शवों को बाहर निकाला जा सका। पिकअप में मछली के बच्चे भरे हुए थे। हादसे में मारे गए दोनों व्यक्तियों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मईल थाना प्रभारी दिलीप सिंह ने बताया की शव की पहचान अभी सुबह तक नहीं हो सकी है, जिस मछली व्यवसायी का मछली पिकअप में लदा है उन्हें सुचना कर दिया गया है गोरखपुर से आ रहे है उसके बाद ही शव की पहचान हो पायेगी।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments