– बाइक से घूमने निकले थे, तीसरे की हालत गंभीर, महिला को टक्कर मारकर ट्रक से टकराए।
देवरिया। आज सुबह बड़ा सड़क हादसा हो गया। बाइक पर सवार तीन दोस्तों ने रोड पार कर रही महिला को टक्कर मार दी, इसके बाद खड़े ट्रक से बाइक टकरा गई। महिला समेत दो दोस्तों की मौत हो गई, जबकि एक का इलाज चल रहा है। पुलिस ने तीनों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया है। हादसा कसया रोड पर शुक्रवार सुबह हुआ। घायल को महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। मरने वाले दोनों लड़के नाबालिग थे और 10वीं और 9वीं के छात्र थे। वहीं महिला सड़क किनारे से पानी भरकर रोड पार कर रही थी, जब हादसा हुआ।
सदर कोतवाली क्षेत्र के पिड़रा वार्ड नंबर 9 का रहने वाला किशन चौहान (17) हाईस्कूल का छात्र था। आज सुबह अपने दो दोस्तों के साथ नई खरीदी अपनी अपाचे बाइक से निकला था। उसके साथ रघवापुर वार्ड नंबर 1 का रहने वाला अनूप कुमार (16) और राज (16) भी थे।
सुबह लगभग 8 बजे कसया रोड ओवरब्रिज के पास मुन्नी देवी (40) सड़क पार कर रही थीं। वह सड़क किनारे ही परिवार के साथ रहती थीं। सुबह घर के लिए पानी लेने गई थीं। इसी दौरान बाइक ने उन्हें टक्कर मार दी। इसके बाद बाइक अनियंत्रित होकर सामने खड़े ट्रक से टकरा गई।
स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने मुन्नी देवी, किशन चौहान और अनूप कुमार को मृत घोषित कर दिया। राज की स्थिति गंभीर है और उसका इलाज चल रहा है। सदर कोतवाली पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि कसया रोड पर तेज रफ्तार और लापरवाही से अक्सर हादसे होते हैं।