Monday, July 7, 2025
HomeHealth newsडेंगू: फिर सामने आए दस मरीज

डेंगू: फिर सामने आए दस मरीज

– नहीं थम रहा जिले में डेंगू का आतंक
– एक हज़ार से ज़्यादा मरीज 80 दिनों में आ चुके सामनें


शारदा न्यूज, मेरठ। जिले में डेंगू का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले 80 दिनों में ही एक हज़ार से ज़्यादा डेंगू के मामले सामने आ चुके हैं। हालांकि शहरी क्षेत्र में गंभीर मरीजों की संख्या कम है लेकिन देहात में हालात नाजुक हैं।

रविवार को करीब ढाई माह बाद जिले में एक भी डेंगू का मरीज नहीं मिला। लेकिन सोमवार को एक बार फिर 10 मरीजों के सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की डेंगू से जारी जंग पर सवाल उठने लगे हैं। स्वास्थ्य विभाग ने डेंगू ग्रस्त मरीजों को इलाज सभी तरह की सुविधाएं देने के दावे किए।

इसके साथ ही जिला अस्पताल व मेडिकल में अलग से डेंगू वार्ड बनाये गए जिनमें मरीजों को सभी तरह की सुविधाएं देने की बात कही गई। लेकिन देहात क्षेत्र में डेंगू से अबतक कई लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। इसके साथ ही सरधना के कपसाड़, किठौर व मवाना क्षेत्रों में भी हालात खराब है। अब फिर से एक ही दिन में 10 डेंगू के मरीज सामने आने से स्वास्थ्य विभाग के दावों की पोल खुल गई है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments