Saturday, September 13, 2025
Homeउत्तर प्रदेशMeerutमहंत के खिलाफ ऊर्जा राज्य मंत्री के समर्थकों का प्रदर्शन, एसएसपी ऑफिस...

महंत के खिलाफ ऊर्जा राज्य मंत्री के समर्थकों का प्रदर्शन, एसएसपी ऑफिस पर पुलिस कर्मियों से हुई नोंकझोंक

  • महंत पर लगाया शहीदों की जमीन पर कब्जा करने का आरोप।

शारदा रिपोर्टर मेरठ। परतापुर थाना क्षेत्र स्थित गगोल में तीर्थ स्थल की जमीन को भाजपा के ऊर्जा राज्य मंत्री पर अपने लोगों से घिरवाने का आरोप लगाते हुए दो दिन पहले एक महंत ने एसएसपी से शिकायत की थी। बुधवार को ऊर्जा राज्य मंत्री के समर्थक महंत के खिलाफ एसएसपी आॅफिस पहुंचे और साधु पर तीर्थ स्थल व शहीदों की जमीन को कब्ज का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया। इस दौरान पुलिस कर्मियों से उनकी नोकझोंक भी हो गई।

गगोल गांव में विश्वामित्र तीर्थ स्थल की करीब 300 बीघा जमीन मौजूद है। सोमवार को बाबा शिवदास ने एसएसपी को शिकायती पत्र देकर बताया था कि जमीन पर भाजपा ऊर्जा राज्य मंत्री सोमेंद्र तोमर अपने लोगों से कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने ऊर्जा मंत्री पर गंभीर आरोप लगाते हुए मामले में कार्यवाही की मांग की थी।

यह खबर भी पढ़िए-  ऊर्जा राज्यमंत्री पर जमीन कब्जा करने का आरोप, महंत ने एसएसपी से की शिकायत।

वहीं बुधवार को गगोल क्षेत्र के सैकड़ो लोग बाबा शिवदास के खिलाफ एसएसपी ऑफिस पहुंचे। उन्होंने बताया कि शिवदास कोई महंत या पुजारी नहीं है, उसने कुछ समय पहले गगोल विश्वामित्र की जमीन पर पहुंचकर फर्जी तरीके से भगवा धारण कर लिया था। बाबा शिवदास के खिलाफ एसएसपी ऑफिस पहुंचे जिला पंचायत सदस्य नितिन भड़ाना ने बताया कि बाबा ने वहां का माहौल खराब किया हुआ है। उसने गांव के कुछ लोगों से मिली भगत कर वहां कुछ गलत गतिविधि शुरू की हुई है और अपने साथ महिलाओं को भी रखता है।

मोहिद्दीनपुर गन्ना समिति के अध्यक्ष दीपक राणा ने बताया कि विश्वामित्र तीर्थ स्थल हमारे शहीदों की पहचान है। उन्होंने बताया कि 1857 में बहुत से लोग वहां शहीद हुए थे, इसी के चलते क्षेत्र के लोग दशहरा भी नहीं मानते हैं। उन्होंने कहा कि बाबा फर्जी रूप से जमीन पर कब्जा करने का प्रयास कर रहा है। दीपक राणा ने कहा कि अगर बाबा पर कार्यवाही नहीं होती है, तो वह 17 जनवरी को एक महापंचायत करेंगे। इसके साथ ही मामले की शिकायत मुख्यमंत्री से भी करेंगे।

वहीं प्रदर्शन के दौरान लोगों की एसएसपी आॅफिस पर पुलिस कर्मियों से नोकझोंक भी हो गई बाद में अधिकारियों ने मामले को शांत कराकर उन्हें जांच के बाद कार्यवाही का आश्वासन दिया है।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments