- लोकसभा में मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जांच का मुद्दा उठाया
एजेंसी, नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर अश्लील सामग्री की जांच करने को लेकर मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सख्त कानून बनाने की मांग की है। जिसमें उन्होंने सोशल मीडिया पर अश्लील सामग्री को रोकने और उनकी जांच को लेकर मुद्दा उठाया।
उन्होंने लोकसभा में कहा कि, हमारे देश की संस्कृति और उन देशों के बीच बहुत अंतर है जहां से ये सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म आए हैं, इसलिए मैं स्टैंडिंग चाहता हूं। जिसके बाद उन्हें कहा गया कि संसद की समिति इस मुद्दे को उठाएगी और इस संबंध में सख्त कानून बनाए जाएंगे।
सोशल मीडिया जिस तरह से हमारे रोजाना जीवन के पल पल में बस चुका है, उसको लेकर सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया परेशान है। खास कर युवा पीढ़ी का वक्त सोशल मीडिया को दिया जाना भी चिंता का विषय है। वहीं हाल ही में आॅस्ट्रेलिया देश ने 16 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए सोशल मीडिया पर बैन लगाया है। भारत में भी सोशल मीडिया को लेकर हर दिन परेशानी बढ़ती जा रही है।
भारत में सोशल मीडिया को लेकर परेशानी सिर्फ युवाओं में इसकी लत को लेकर नहीं, बल्कि मुख्य चिंता अश्लीलता को लेकर है। क्योंकि आए दिन सार्वजनिक तौर पर अश्लील रील वायरल हो रहे हैं।
इस मसले को लेकर सोशल मीडिया पर अश्लील सामग्री पर कानून बनाने के बारे में केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मुद्दा उठाया है।
अश्लील सामग्री को रोकने की जरूरत
केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने यह बात भारत की सांस्कृतिक और नैतिक मूल्यों को ध्यान में रखते हुए कही, जहां डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर अनुचित सामग्री को रोकने की जरूरत महसूस की जा रही है। उनका यह बयान सरकार की बढ़ती चिंता को दशार्ता है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर अश्लील या अनुचित सामग्री समाज पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकती है।