spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Saturday, December 27, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशMeerutमेरठ: वल्मीकि प्रकट दिवस पर अवकाश घोषित करने की मांग

मेरठ: वल्मीकि प्रकट दिवस पर अवकाश घोषित करने की मांग

-


शारदा न्यूज़, मेरठ। यूपी सरकार द्वारा इस बार महर्षि वाल्मीकि के प्रकट दिवस पर सार्वजनिक अवकाश घोषित नहीं किया गया है। इसको लेकर भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में महर्षि वाल्मीकि दिवस पर अवकाश घोषित करने की मांग की गई है।

सोमवार को भीम आर्मी भारत एकता मिशन के जिला अध्यक्ष बिजेन्द्र सूद के नेतृत्व में बड़ी संख्या में वाल्मीकि समाज के लोग कमिश्नरी पर पहुंचे। समाज के लोगो ने सीएम को संबोधित ज्ञापन जिला अधिकारी को सौंपा जिसमें 28 अक्टूबर को महर्षि वाल्मीकि के प्रकट दिवस पर सार्वजनिक अवकाश घोषित करने की मांग की गई। ज्ञापन देने वालों का कहना है वह हर साल महर्षि वाल्मीकि के प्रकट दिवस को बड़ी धूमधाम से मनाते है। लेकिन इस बार अवकाश नहीं दिया गया है जबकि रामनवमी के दिन अवकाश है। क्या रामायण के रचेयता महर्षि वाल्मीकि के प्रकट दिवस पर अवकाश रखना जरूरी नहीं है जबकि ऐसा प्रत्येक वर्ष होता आ रहा है।

वाल्मीकि समाज महर्षि वाल्मीकि के प्रकट दिवस को बड़ी धूमधाम से मनाता है, लेकिन इस बार वाल्मीकि जयंती पर अवकाश घोषित नहीं होने से वाल्मीकि समाज के लोगों को भारी ठेस पहुंची है।

ज्ञापन देने वालों में विकास हरित, शैलेन्द्र सिंह, रवि नागवंशी, पंकज दास, भीम सिंह, रजनीश कुमार, सागर लिसाड़ी, पवन गुर्जर, पिंकल गुर्जर, गौतम भैय्या, चंदन चौहान, आकाश निम्मी, रोहित शौलदा, रोबिन खैरवाल, राहुल कुमार, अंकित वर्मा, राय बहादुर, सूरज जाटव, रॉकी सूद, राजपाल भारती, अजय कुमार, विपिन महरौल, राहुल जाटव, राजीव भाटिया, लक्ष्य भाटिया व अरविंद मकवाना आदि शामिल रहे।

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe

Latest posts