शारदा रिपोर्टर मेरठ। जौहरी बाजार के सोना चांदी व्यापार संघ पदाधिकारियों ने शुक्रवार को अधिशासी अभियंता कार्यालय पहुंचकर उन्हें ज्ञापन सौंपते हुए बाजार की जर्जर विद्युत लाइन बदलवाने सहित कई समस्याओं से अवगत कराया।
संघ के अध्यक्ष संत कुमार वर्मा ने कहा कि मेरठ के शहर सरार्फा बाजार के समस्त मुख्य बाजारों जैसे कागजी बाजार, नील गली, कच्ची सराय, जौहरी बाजार, मुख्य सरार्फा बाजार में विगत कई वर्षों से बिजली के तारों का अव्यवस्थित जाल बिछा हुआ है, जिस कारण रोजाना आग लगने की घटनाएँ होती रहती हैं। कितनी ही बार विद्युत विभाग के शीर्ष अधिकारियों को लिखित में एवं मौखिक रूप से अवगत कराया जा चुका है, लेकिन एशिया का सुप्रसिद्ध आभूषण बाजार आज अंधेरे में डूबा हुआ है, व्यापारी एवं ग्राहक इस भीषण गर्मी में दोनों ही परेशानी झेल रहे है ।
व्यापारियों ने आरोप लगाया कि तीन दिनों से लगातार अंधेरे में डूबे होने पर भी अधिकारियों के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही है।
अधिशासी अभियंता से मांग की गई कि जर्जर तारों के गुच्छों को हटाकर एक केबल डाला जाए। ताकि आये दिन होने वाली आगजनी की घटनाओं पर रोक लग सके। बिजली की निर्बाध रूप से आपूर्ति हो सके और सराफा व्यापार व्यवस्थित ढंग से चल सके।