Tuesday, April 22, 2025
Homeउत्तर प्रदेशMeerutपीने के लिए साफ पानी की मांग

पीने के लिए साफ पानी की मांग


शारदा रिपोर्टर मेरठ। श्री रामकृष्ण सेना भारतीय हिंदू सरकार भाजपा सहयोगी संगठन के जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा संगठन रियाजुददीन ने डीएम से गंदे पानी से निजात दिलाने की मांग की और ज्ञापन सौंपा।

मंगलवार को श्री रामकृष्ण सेना भारतीय हिंदू सरकार भाजपा सहयोगी संगठन के जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा संगठन रियाजुददीन ने कहा कि हमारे वार्ड 81 लिसाड़ी रोड पर पानी की पाइप लाइन आ रही है, वह जगह-जगह से टूट रही है और गन्दा पानी पूरे वार्ड में सप्लाई हो रहा है। इसके पीने से बीमारी फैलने की संभावना जताई जा रही है। मजबूरी में लोगों को बाहर से पानी खरीद कर पीना पड़ रहा है। जो गरीब लोग है वे इस मंहगाई के दौर में गंदा पानी पीने को मजबूर है। इन्होंने आरोप लगा कि विभाग को अधिकारी कई बार शिकायत की परंतु कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

लोगों का कहना कि जलकल अधिकारी भी सूचित कर दिया है, लेकिन उन्होंने भी इस समस्या का कोई समाधान नहीं किया है। साथ ही मांग की कि भूमिया के पुल से लिसाड़ी रोड तक कोई हैंडपंप भी नहीं है। जिससे परेशानी में इसका उपयोग किया जा सके। ज्ञापन देने में वार्ड के लोग मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

ताजा खबर

Recent Comments