दिल्ली की नई मुख्यमंत्री आतिशी ने मुख्यमंत्री पद का कार्यभार संभाला।
नई दिल्ली: आतिशी ने दिल्ली मुख्यमंत्री का पदभार ग्रहण करने के बाद कहा कि जिस तरह भरत जी ने भगवान श्रीराम के खड़ाऊं रखकर काम किया, वैसे ही मैं अगले चार महीने तक सीएम का पद संभालूंगी।
सोमवार को दिल्ली की नई सीएम आतिशी ने सचिवालय पहुंचकर मुख्यमंत्री पद का कार्यभार ग्रहण किया, मुख्यमंत्री आतिशी के दफ्तर में दो कुर्सियां लगाई गई हैं। अरविंद केजरीवाल की कुर्सी साथ रखकर आतिशी ने मुख्यमंत्री का पदभार संभाला है।
मुख्यमंत्री पदभार ग्रहण करने के बाद आतिशी ने कहा कि जिस तरह भरत जी ने भगवान श्रीराम के खड़ाऊं रखकर काम किया, वैसे ही मैं अगले चार महीने मुख्यमंत्री का पद संभालूंगी। उन्होंने कहा कि आज मेरे मन की वही व्यथा है जो भरत जी की थी, जब भगवान श्रीराम 14 वर्ष के लिए वनवास गए थे।
आतिशी ने दो दिन पहले अपने मंत्रिमंडल सहयोगियों के साथ दिल्ली की आठवीं मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी, आज उन्होंने दिल्ली सचिवालय पहुंचकर सीएम पद की जिम्मेदारी संभाल ली। बताया जा रहा है कि वह सोमवार को दिल्ली कैबिनेट की बैठक बुलाकर कुछ अहम फैसले लेने वाली हैं। इस बीच सूचना यह भी है कि दिल्ली विधानसभा का सत्र 26 और 27 सितंबर को होगा।