Home Delhi News AIR POLLUTION- दिल्ली की हवा अभी भी दमघोटू, इन इलाकों में AQI...

AIR POLLUTION- दिल्ली की हवा अभी भी दमघोटू, इन इलाकों में AQI 400 पार

देश की राजधानी दिल्ली में प्रदुषण का वायु प्रदुषण का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है। दिल्ली के 16 इलाकों की स्थिति बेहद खराब नजर आ रही है. वहां AQI 400 के पार दर्ज किया गया है।

0


नई दिल्ली
– देश की राजधानी दिल्ली की हवा आयदिन बद से बद्दतर होती जा रही है। शुक्रवार (8 नवंबर) को दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 383 दर्ज किया गया।

केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार राजधानी दिल्ली में शुक्रवार सुबह 7:30 बजे तक औसत एक्यूआई 383 था। 16 इलाकों में AQI 400 पार है। जहां स्थिति बेहद खराब होने की वजह से रेड जोन में डाले गये हैं।

इन 16 इलाकों में AQI 400 के पार

राजधानी दिल्ली के 16 इलाकों मे एक्यूआई का स्तर 400 से ऊपर बना हुआ है, जिसमें आनंद विहार में 415,अशोक विहार में 418, बवाना में 440, डीटीयू में 411, द्वारका सेक्टर 8 में 413, आईटीओ में 423, जहांगीरपुरी में 447, मुंडका में 428, नरेला में 404 नेहरू नगर में 413, न्यू मोती बाग में 427, पटपड़गंज में 402, पंजाबी बाग में 406, आर के पुरम में 406, रोहिणी में 439, सोनिया विहार में 404, विवेक विहार में 414 वजीरपुर में 434 एक्यूआई रहा।

केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड द्वारा एक्यूआई के वर्गीकरण के अनुसार 0 से 50 को अच्छा, 51 से 100 को संतोषजनक, 101 से 200 को मध्यम, 201 से 300 को खराब और 301 से 400 को बहुत खराब की श्रेणी में रखा गया है। इसके अलावा 401 से 500 को गंभीर और 450 से अधिक एक्यूआई होने पर गंभीर प्लस की श्रेणी में रखा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here