दिल्ली: नर्सरी से पांचवीं तक के छात्रों की आॅनलाइन होगी क्लास

Share post:

Date:


नई दिल्ली। राजधानी में पड़ रही कड़ाके की ठंड की वजह से नर्सरी से पांचवीं कक्षा तक के छात्रों की क्लास आॅनलाइन होगी। इस बात की जानकारी शिक्षा निदेशालय ने दी है। उनके आदेश के अनुसार पांचवीं कक्षा तक के सभी स्कूल 12 – जनवरी तक बंद रहेंगे। हालांकि छात्रों की पढ़ाई आॅनलाइन माध्यम से कराई जाएगी।

 

13 और 14 जनवरी को दूसरा शनिवार और रविवार के कारण छात्रों का अवकाश रहेगा। इस वजह से अब उन्हें 15 जनवरी को स्कूल आना होगा। जबकि छठी से बारहवीं तक के छात्रों के लिए स्कूल खुले रहेंगे। शिक्षा निदेशालय ने परिपत्र जारी करते हुए सभी स्कूलों को आदेश दिया है कि कोई भी स्कूल सुबह आठ बजे से पहले शुरू नहीं होगा। वहीं, कक्षाएं पांच बजे तक लग सकेंगी। इसका मकसद छात्रों को ठंड से बचाना व आरामदायक स्थिति में पढ़ाना है।

 

इससे पहले दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने सोशल मीडिया एक्स पर जानकारी दी कि मौसम को देखते हुए दिल्ली के सभी स्कूलों में नर्सरी से पांचवीं कक्षा तक के लिए अगले पांच दिन का अवकाश रहेगा। बता दें, इससे पहले दिल्ली सरकार ने पिछले आदेश में दिल्ली के सभी स्कूलों की सर्दियों की छुट्टियों 10 जनवरी तक बढ़ा दी थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related