Delhi Liquor Policy Case: सीएम केजरीवाल ने निचली अदालत के समन को सेशन कोर्ट में दी चुनौती

Share post:

Date:

– आबकारी नीति से जुड़ा है मामला


नई दिल्ली: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली शराब नीति मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सेशन कोर्ट का रुख किया है। सीएम केजरीवाल ने ED की शिकायतों पर अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट की ओर से उन्हें जारी समन को चुनौती दी है। कोर्ट ने केजरीवाल को 16 मार्च को पेश होने का निर्देश दिया था।

 

 

ED ने कराई थी दो शिकायतें दर्ज

प्रवर्तन निदेशालय ने हाल ही में दिल्ली शराब नीति मनी लॉन्ड्रिंग मामले में केंद्रीय जांच एजेंसी द्वारा जारी समन का पालन नहीं करने के लिए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ दो शिकायतें दर्ज कराई थी। ED ने अपनी अदालत से कहा था​ कि अरविंद केजरीवाल जान बूझकर ED का समन का पालन नहीं कर रहे हैं।

इसके बाद राउज एवेन्यू कोर्ट ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को शनिवार (16 मार्च) को अदालत में पेश होने का निर्देश दिया था, जिसे सीएम ने सेशन कोर्ट में चुनौती दी है।

जांच एजेंसी ने इसलिए किया था अदालत रुख

दरअसल, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दिल्ली शराब नीति मामले को लेकर ED की ओर 8 समन जारी होने के बावजूद एक पर भी अमल नहीं किया। सीएम के इस रुख को देखते हुए ED ने अदालत से इसकी शिकायत की थी। बता दें इस विवाद की शुरुआत दिल्ली आबकारी नीति में अनियमितताएं सामने आने के बाद से सुर्खियों में है। बीजेपी और कांग्रेस इसको लेकर आम आदमी पार्टी की सरकार को लगातार घेरती आई है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

हस्तिनापुर महोत्सव: महाभारत कालीन धरोहर की दिखेगी झलक

नगर पंचायत के सहयोग से कल से शुरू...

नमो भारत और मेरठ मेट्रो स्टेशन के पास मिलेगा सस्ता फ्लैट

मेडा दे रहा आफर, आठ साल पुरानी कीमतों...

आयुष मंत्रालय की समिति में सदस्य बने वाजपेयी

शारदा रिपोर्टर मेरठ। राज्यसभा सदस्य और भाजपा के राष्ट्रीय...