- ऑपरेशन अजेय भारत सरकार की एक अच्छी पहल है: भारत आई नागरिक
- वापस आकर बहुत अच्छा लग रहा: नागरिक
- अब भी सायरन और बॉम्ब ब्लास्ट की आवाजें गूंज रही: भारत आई नागरिक
नई दिल्ली: इज़राइल से 274 भारतीय नागरिकों को लेकर चौथी उड़ान आज रविवार को दिल्ली पहुंची।

वहीं इज़राइल से भारत आई पॉलोमी ने कहा, “पिछले कुछ दिन थोड़े अलग थे। कल हवाई अड्डे पर एक अलग अनुभव था क्योंकि वहां भी हमने सायरनों की आवाज़ सुनी… ऑपरेशन अजेय भारत सरकार की एक अच्छी पहल है।”
भारतीय नागरिकों को लेकर चौथी उड़ान आज दिल्ली पहुंची।

वहीं इज़राइल से भारत आई पुष्पा सिंह ने कहा, “…वापस आकर बहुत अच्छा लग रहा है लेकिन अब भी सायरन और बॉम्ब ब्लास्ट की आवाजें गूंज रही हैं।”
यह खबर भी पढ़िए-
https://shardaexpress.com/fourth-flight-from-israel-carrying-274-indian-citizens-reached-delhi-airport/
[…] […]