नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (APP) के नेता गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली के जंतर मंतर समेत पूरे देश में 7 अप्रैल को 11 बजे से सामूहिक उपवास किया जाएगा।
दिल्ली सरकार में मंत्री और AAP नेता गोपाल राय ने कहा, “सात अप्रैल को देशभर में सामूहिक उपवास किया जाएगा… CM अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में AAP के सभी मंत्री, विधायक, सांसद और पार्टी नेता 7 अप्रैल को जंतर-मंतर पर ‘सामुहिक उपवास’ रखेंगे… ।”
#WATCH | AAP leader Gopal Rai says, "All AAP Ministers, MLAs, MPs and party leaders will observe a 'Samuhik Upwas' at Jantar Mantar on April 7 to protest against the arrest of CM Arvind Kejriwal. We also appeal to people that all those who are against the arrest of CM Arvind… pic.twitter.com/COToSjJqs4
— ANI (@ANI) April 3, 2024
AAP नेता गोपाल राय ने आगे कहा, “हम लोगों से यह भी अपील करते हैं कि जो लोग CM अरविंद केजरीवाल की गिरफ़्तारी के खिलाफ हैं और लोकतंत्र को बचाना चाहते हैं और इस देश से प्यार करना चाहते हैं, वे भी अपने घरों, गांवों, ब्लॉकों पर ‘सामुहिक उपवास’ कर सकते हैं…”