Home Delhi News दिल्ली सरकार में मंत्री और AAP नेता आतिशी का बड़ा दावा, पढ़िए...

दिल्ली सरकार में मंत्री और AAP नेता आतिशी का बड़ा दावा, पढ़िए पूरी खबर

0

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार में मंत्री और AAP नेता आतिशी ने कहा, “… मुझे भाजपा में शामिल होने के लिए अप्रोच किया गया है, मुझसे यह कहा गया कि या तो भाजपा में शामिल हो जाऊं, अपना राजनीतिक भविष्य बचा लूं, अपना राजनीतिक भविष्य बढ़ा लूं और अगर भाजपा में शामिल नहीं हुई तो आने वाले एक महीने में ED द्वारा मुझे गिरफ़्तार कर लिया जाएगा।”

दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की सोमवार (1 अप्रैल) को 15 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में बढ़ा दी गई है। केजरीवाल को अब तिहाड़ जेल भेज दिया गया है। इस बीच आज मंगलवार (2 अप्रैल) को दिल्ली की मंत्री और आप नेता आतिशी ने सुबह करीब 10 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस किया। इस कॉन्फ्रेंस में आप नेता ने कई विस्फोटक खुलासे किए। उन्होंने दावा कि बीजेपी ने उन्हें ऑफर दिया है।

आतिशी ने कहा कि “…आने वाले 2 महीने में लोकसभा चुनाव से पहले वे आम आदमी पार्टी के 4 और नेताओं को गिरफ़्तार करेंगे। वे मुझे, सौरभ भारद्वाज, दुर्गेश पाठक और राघव चड्ढा को गिरफ़्तार करेंगे।”

अरविंद केजरीवाल ने कही थी ये बात

दरअसल दिल्ली शराब घोटाला मामले में अरविंद केजरीवाल की हिरासत 15 अप्रैल तक के लिए बढ़ा दी गई है। सोमवार को दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट ने केजरीवाल की ईडी हिरासत बढ़ाई है। ईडी ने दावा किया है कि अरविंद केजरीवाल ने इस केस में अपने दो मंत्रियों, आतिशी और सौरभ भारद्वाज का नाम लिया है। कोर्ट में जब ईडी ने इस बारे में जानकारी दी, तो अरविंद केजरीवाल ने इसपर सहमति जताई।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here