लोगों को मोटा ब्याज देने के लालच में फंसाकर की धोखाधड़ी।
जानी थाने में कंपनी के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा।
शारदा न्यूज़, मेरठ। दिल्ली की जनशक्ति मल्टी स्टेट मल्टीपरपज को-आपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड पर मेरठ के जॉनी क्षेत्र के रहने वाले लगभग 50 लोगों के साथ धोखाधड़ी करने का आरोप लगा है। शिकायत करने वाले ने जानी थाने पर मुकदमा दर्ज कराया है जिसमें करीब 36 लाख के गबन का आरोप लगाया गया है।
जॉनी के रहने वाले विपिन नाम के युवक ने स्थानीय थाने शिकायत करते हुए दिल्ली की कंपनी जेएमसीएस पर गंभीर आरोप लगाये है। शिकायतकर्ता का कहना है कि 2020 में उसका संपर्क बागपत के बालौनी में रहने वाले रविंद्र कुमार से हुआ था। इसके बाद रविन्द्र ने दिल्ली की कंपनी में पैसे लगाने पर उसके बदले मोटा ब्याज देने की बात बताई। विपिन ने अपने संपर्क में रहने वाले करीब 146 लोगों का पैसा इस कंपनी में लगवा दिया। कंपनी इन लोगो को रकम व उसके ब्याज का भुगतान करती रही। लेकिन पिछले कुछ समय से कंपनी के अधिकारी करीब 36 लाख रूपये का भुगतान नहीं कर रहे है। कुछ समय पहले अधिकारियों ने उसे बातचीत के लिए दिल्ली बुलाया था। जिसके बाद दिल्ली के नांगलोई में सोसाइटी के अध्यक्ष कपिल देव राठी ने पीड़ित के साथ मरपीट कर दी।
मामले को लेकर विपिन कुमार ने जॉनी थाने पर कंपनी व उसके अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।