Tuesday, April 15, 2025
Homeचुनाव 2024दिल्ली चुनाव: कांग्रेस ने जारी किया घोषणा पत्र

दिल्ली चुनाव: कांग्रेस ने जारी किया घोषणा पत्र

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने घोषणा पत्र जारी कर दिया है। कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में जनता से तमाम बड़े-बड़े वादे किए हैं। इस घोषणापत्र में कांग्रेस ने जनता को 5 गारंटियां भी दी हैं, जिसमें प्यारी दीदी योजना, जीवन रक्षा योजना, युवा उड़ान योजना, महंगाई मुक्त योजना और फ्री बिजली योजना शामिल है।

प्यारी दीदी योजना: हर गरीब परिवार की एक महिला को हर महीने 2500 रुपए देंगे। जीवन रक्षा योजना: दिल्ली के सभी निवासियों को 25 लाख रुपए तक के मुफ्त इलाज की सुविधा देंगे। इसमें फ्री दवाएं और जांच भी शामिल होंगी। युवा उड़ान योजना: सभी बेरोजगार युवाओं को पब्लिक या प्राइवेट सेक्टर में एक साल की अप्रेंटिसशिप देंगे, इस दौरान उन्हें 8500 रुपए हर महीने मिलेंगे। महंगाई मुक्त योजना: 500 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर देंगे। हर महीने 2 किलो चीनी, एक किलो कुकिंग आयल, 6 किलो दाल, 250 ग्राम चाय पत्ती समेत एक मुफ्त राशन किट देंगे। फ्री बिजली योजना: सभी पात्र परिवारों को 300 यूनिट मुफ्त बिजली देंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

ताजा खबर

Recent Comments