नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा में BJP सरकार मंगलवार को कैग की 14 रिपोर्ट पेश करेगी। इसमें राज्य के वित्त, स्वास्थ्य, वायु प्रदूषण, शराब विनियमन और अन्य की समीक्षा शामिल हैं।
विधानसभा में विपक्ष का हंगामा: दिल्ली विधानसभा सत्र के दूसरे दिन की कार्यवाही शुरू। एलजी विनय सक्सेना के अभिभषाण से पहले सदन में विपक्ष (AAP) का हंगामा।
कई विधायक किए जा रहे सस्पेंड: भगत सिंह और बीआर आंबेडकर की तस्वीर हटाए जाने को लेकर विरोध कर रहे आम आदमी पार्टी के विधायकों को लगातार सस्पेंड किया जा रहा है।
आतिशी समेत कई विधायक सस्पेंड: दिल्ली विधानसभा सत्र की कार्यवाही शुरू होते ही आम आदमी पार्टी के विधायकों का हंगामा शुरू हो गया। उप राज्यपाल वीके सक्सेना के अभिभाषण के दौरान हंगामा करने पर आतिशी समेत कई आप विधायकों को सस्पेंड कर दिया गया है।
एलजी के अभिभाषण के दौरान मोदी के नारे: सदन में उप राज्यपाल विनय सक्सेना के अभिभाषण के दौरान ‘मोदी-मोदी’ के नारे लगाए गए।