Saturday, August 2, 2025
HomeDelhi Newsदिल्ली: मालगाड़ी की 8 बोगियां पटरी से उतरीं, वीडियो आया सामने

दिल्ली: मालगाड़ी की 8 बोगियां पटरी से उतरीं, वीडियो आया सामने

  • हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी हुई थी दुर्घटनाग्रस्त

नई दिल्ली : दिल्ली में पटेल नगर-दयाबस्ती सेक्शन पर एक मालगाड़ी के 8 डिब्बे पटरी से उतर गए। हादसा जखीरा फ्लाईओवर के पास हुआ।

 

 

शनिवार को दिल्ली में एक मालगाड़ी हादसे का शिकार हो गई। नगर-दयाबस्ती सेक्शन पर एक मालगाड़ी के आठ डिब्बे पटरी से उतर गए। जखीरा फ्लाईओवर के पास यह हादसा हुआ है। हादसे की सूचना मिलने के बाद रेलवे, फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई है। राहत और बचाव के कार्य शुरू कर दिए है। मालगाड़ी में लोहे की शीट के रोल लोड किए गए थे। हादसे में अभी किसी भी व्यक्ति के हताहत होने की खबर नहीं है। घटना सुबह 11.52 मिनट की बताई जा रही है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बता दें कि इससे पहले पिछले साल 6 अक्टूबर 2023 को दिल्ली में एक मालगाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त हुई थी। जिसकी वजह से कोई बड़ा हादसा तो नहीं हुआ लेकिन ट्रेनों की आवाजाही काफी समय के लिए बाधित रही थी। वहीं हादसे की सूचना मिलने पर रेलवे अधिकारी भी मौके पर पहुंचे थे। इसके साथ ही कई ट्रेनों के समय में भी बदलाव किया गया था। हादसे को लेकर एक जांच समिति भी गठित की गई थी। वहीं इससे पहले दिल्ली से लगते गाजियाबाद में भी मालगाड़ी के पटरी से उतरने की घटना सामने आई थी। सितंबर 2023 में रेलवे स्टेशन स्थित यार्ड से गजरौला जा रही मालगाड़ी मेनलाइन पर पहुंचते ही पटरी से उतर गई थी। जिसके वजह से 15 से ज्यादा ट्रेनें देरी से चली थी। इसके साथ ही कई ट्रेनों को डायवर्ट किया गया था वहीं करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद मालगाड़ी के डिब्बे को पटरी पर चढ़ाकर उसे रवाना किया गया था। वहीं इससे पहले 27 जून 2023 में ईएमयू पटरी से उतर गई थी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments