Wednesday, August 6, 2025
Homeउत्तर प्रदेशMeerutडिफेंस कॉलोनी सोसाइटी सचिव, सह सचिव और क्लर्क पर मुकदमा

डिफेंस कॉलोनी सोसाइटी सचिव, सह सचिव और क्लर्क पर मुकदमा

– जांच के बाद सहकारी (आवास) अधिकारी ने दर्ज कराया मुकदमा
– सचिव बोले-आरोप निराधार, मैं भी कर चुका हूं शिकायत


शारदा रिपोर्ट

मेरठ। डिफेंस कॉलोनी सोसाइटी ‘द सैनिक सहकारी आवास समिति’ में करोड़ों फजीर्वाड़ा मामले में पुलिस ने सोसाइटी सचिव, सह सचिव और क्लर्क के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है। आरोप है कि समिति के इन पदाधिकारियों ने फर्जी प्रस्ताव करते हुए हुए नियुक्ति की और समिति के धन का दुरुपयोग किया।

उधर, सोसाइटी सचिव का कहना है कि सारे आरोप निराधार है। वे भी सहकारी (आवास) अधिकारी के खिलाफ शिकायत कर चुके हैं। डिफेंस कॉलोनी निवासी कर्नल एसपी सिंह व राजेश त्यागी ने समिति पदाधिकारियों द्वारा फजीर्वाड़ा की शिकायत अपर आवास आयुक्त अपर निबंधक उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद लखनऊ से की थी।

आरोप लगाया गया कि समिति पदाधिकारियों ने वित्तीय अनियमितताएं, धन आहरण, कूटकरण, जालसाजी, आपराधिक षडयंत्र और फर्जी दस्तावेज तैयार कर समिति में अवैध नियुक्तियां की गई। पूर्व में समिति सदस्यों पर दर्ज मुकदमों से उन्हें बचाने के लिए दस्तावेजों को खुर्द बुर्द करने का आरोप लगाया गया। 20 दिसंबर 2022 को फर्जी प्रस्ताव पारित करते हुए रणसिंह तोमर की सचिव पद पर नियुक्ति की गई। आरोप है फर्जी हस्ताक्षर करते हुए नियुक्तियां की गई। आवास आयुक्त अपर निबंधक की जांच में सभी आरोप सही साबित हुए। शासन के आदेश पर मेरठ-गाजियाबाद के सहकारी (आवास) अधिकारी अरिमर्दन सिंह गौर ने गंगानगर थाने पर तहरीर देते हुए आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की।

पुलिस ने डिफेंस कालोनी सचिव रण सिंह तोमर निवासी शास्त्रीनगर, सह सचिव अभिनव त्यागी निवासी डिफेंस कॉलोनी और क्लर्क सलमान खान निवासी खरखौदा पर मुकदमा किया। पूर्व में इन पर करोड़ों के गबन और धोखाधड़ी के कई मुकदमें हैं। जमानत याचिका भी खारिज हो चुकी है। अब यह नया मुकदमा दर्ज हुआ है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments