spot_imgspot_imgspot_img
Thursday, November 13, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeEducation Newsजनपदीय विज्ञान प्रदर्शनी में दीपक के माडल को मिला प्रथम पुरस्कार

जनपदीय विज्ञान प्रदर्शनी में दीपक के माडल को मिला प्रथम पुरस्कार

-


शारदा रिपोर्टर मेरठ। एनएएस इंटर कॉलेज मेरठ के प्रांगण में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद उत्तर प्रदेश एवं जिला विज्ञान क्लब मेरठ के संयुक्त तत्वाधान में जनपद स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उक्त प्रतियोगिता का विषय था- वैश्विक कल्याण के लिए वैश्विक विज्ञान। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय प्रबंध समिति के वरिष्ठ सदस्य एवं पूर्व विधायक राजेंद्र शर्मा एवं विद्यालय के प्रबंधक अमित शर्मा की उपस्थिति में सरस्वती एवं विद्यालय के संस्थापक पूज्य पंडित नानक चंद जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ।

दीपक शर्मा समन्वयक जिला विज्ञान क्लब मेरठ ने कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डाला। तदनंतर नारायण शरण शर्मा ने छात्रों को नए-नए प्रोजेक्ट बनाने के लिए प्रेरित किया और घिसे पिटे एवं पुराने प्रोजेक्ट्स को नजरअंदाज करने का सुझाव दिया। सह जिला विद्यालय निरीक्षक ने विज्ञान प्रदर्शनी की उपयोगिता को रेखांकित किया। विधायक एवं विद्यालय प्रबंध समिति के वरिष्ठ सदस्य राजेंद्र शर्मा ने अपने उद्बोधन में पुराने तथ्यों और घटनाओं का उल्लेख करते हुए नए नए अनुसंधान के लिए विज्ञान में रुचि रखने वाले छात्रों को प्रेरित किया।

प्रबंधक अमित शर्मा ने प्रोजेक्ट बनाकर ले आने वाले छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें अपने आशीर्वचनों से अभिसिंचित किया।कार्यक्रम का संचालन दीपक शर्मा एवं प्रवक्ता मनोविज्ञान अजीत चौधरी ने संयुक्त रूप से किया। अंत में प्रधानाचार्य आभा शर्मा ने समस्त आगंतुक शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं को उनके आगमन पर धन्यवाद देते हुए उनके प्रति आभार ज्ञापित किया और कार्यक्रम को व्यवस्था प्रदान करने वाले समस्त सहयोगियों से भी निरंतर इसी प्रकार सहयोग करते रहने की अपेक्षा व्यक्त की।

छात्रों द्वारा बनाए गए मॉडल का मूल्यांकन डॉक्टर बनी सिंह चौहान सचिव यूथ करियर डेवलपमेंट रिसर्च फाऊंडेशन एवं जनाब मोहम्मद मतीन द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। कार्यक्रम के समापन के अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार जी ने भी छात्रों को अपने प्रेरक उद्बोधन से अभिभूत किया।
परिणाम

1-दीपक- के.के.इंटर कॉलेज,मेरठ प्रथम पुरस्कार 5000 रुपये
2-खुशी–राजकीय हाई स्कूल पीपली खेड़ा द्वितीय पुरस्कार 3000
3-मुआज चौधरी– जय किसान इंटर कॉलेज पूठी तृतीय पुरस्कार 2000
4-कुलसुम -गुरु नानक गर्ल्स इंटर कॉलेज सांत्वना 1000
5-प्रतिज्ञा ठाकुर– जनता आदर्श इंटर कॉलेज कपसाढ़ सांत्वना- रुपया 1000

 

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Latest posts