क्लब-60 ने आदर्श पार्क योजना के तहत श्रमदान करने वालों को किया प्रोत्साहित।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। क्लब-60 की आदर्श पार्क योजना में पार्क बेहतर बनाने वाले कर्मवीरों को सम्मानित किया गया। क्लब-60 के संस्थापक महेश रस्तोगी ने बताया कि 8 माह पूर्व जन भागीदारी से पार्क संवारने की मुहिम के प्रथम चरण में मेरठ विधान सभा दक्षिण के 50 पार्क लिए गए थे। इसमे इच्छुकजनो ने अपने पार्क के फोटो वीडियो भेज कर पंजीयन कराया था। स्व-प्रयासों से 6 माह तक अपने पार्क सुधारने के बाद हुए सर्वेक्षण में अशोक पार्क, विवेकानंद पार्क तथा सरस्वती पार्क उत्तम,अटल पार्क अति उत्तम तथा शास्त्रीनगर में एच ब्लॉक स्थित टंकी वाला हरि किशन पार्क सर्वोत्तम पाया गया।



