– हिंदू राष्ट्र सेवा संघ ने प्रधानमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। हिंदू राष्ट्र सेवा संघ ने मंगलवार को प्रधानमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी कार्यालय में सौंपा। ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचारों को रोकने और गौ माता की हत्याओं और अत्याचारों को रोकने के साथ ही बढ़ती जनसंख्या को देखते हुए देश को अब हिंदू राष्ट्र घोषित करना चाहिए। उन्होंने कहा कि इससे धर्म परिवर्तन की घटनाओं की कमी होगी और बहनें भी सुरक्षित रहेंगी। इसके साथ ही गाय को राष्ट्रीय माता घोषित करने से गौहत्या के अपराध पर भी अंकुश लगेगा।
ज्ञापन में कहा कि देश को हिंदू राष्ट्र बनाने के लिए धीरेन्द्र शास्त्री बागेश्वर धाम सरकार ने जो पहल की है, हिंदू राष्ट्र सेवा संघ उसका स्वागत और अपना पुन: समर्थन करता है। हिंदू राष्ट्र सेवा संघ प्रधानमंत्री से अपील करता है कि बढ़ती जनसंख्या को देखते हुए देश को हिंदू राष्ट्र घोषित किया जाए और गौ माता को राष्ट्रीय माता घोषित किया जाए।
इस दौरान दिनेश लोहरे, विक्की राज त्यागी, रोहित गुप्ता, किशोर पाहड़ी, शंकर दयाल, मंगत शर्मा, भगवान सिंह, शैलेंद्र तोमर आदि मौजूद रहे।



