spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Saturday, January 31, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeAccident NewsMeerut Accident: मेरठ में दिल्ली रोड पर मौत की रफ्तार, भैसाली बस...

Meerut Accident: मेरठ में दिल्ली रोड पर मौत की रफ्तार, भैसाली बस अड्डे के पास अज्ञात युवक की जान गई

-

  • दिल्ली रोड पर मौत की रफ्तार,
  • भैसाली बस अड्डे के पास अज्ञात युवक की जान गई।

शारदा रिपोर्टर मेरठ। सदर बाजार थाना क्षेत्र में शनिवार दोपहर दिल्ली रोड पर स्थित भैसाली बस अड्डा के निकट एक तेज रफ्तार रोडवेज बस ने पैदल जा रहे युवक की जिंदगी छीन ली। हादसा इतना अचानक और भयावह था कि आसपास मौजूद लोग कुछ समझ पाते, उससे पहले ही युवक सड़क पर लहूलुहान पड़ा था।

 

 

बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की कौशांबी डिपो से जुड़ी बस दिल्ली रोड से गुजर रही थी। उसी दौरान एक युवक सड़क पार कर रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि बस की गति काफी तेज थी और चालक ने समय रहते ब्रेक नहीं लगाया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

 

 

हादसे के तुरंत बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। कुछ लोग मदद के लिए दौड़े, लेकिन तब तक युवक की सांसें थम चुकी थीं। मृतक की उम्र लगभग 30 वर्ष आंकी जा रही है। उसकी जेब से कोई पहचान पत्र, मोबाइल या ऐसा दस्तावेज नहीं मिला, जिससे उसकी शिनाख्त हो सके।

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस आसपास के जिलों की गुमशुदगी रिपोर्ट से मिलान कर पहचान कराने की कोशिश कर रही है।

हादसे के बाद बस चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने बस को कब्जे में लेकर चालक की तलाश शुरू कर दी है। सड़क पर पसरा सन्नाटा इस हादसे की भयावहता बयां कर रहा था।

 

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe

Latest posts