Monday, August 4, 2025
Homeउत्तर प्रदेशBijnorसिपाही भर्ती की परीक्षा देने जा रहे दो भाइयों की मौत

सिपाही भर्ती की परीक्षा देने जा रहे दो भाइयों की मौत

अज्ञात वाहन ने रौंदा, मचा कोहराम


बिजनौर। जनपद में धामपुर मार्ग पर शनिवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। दो सगे भाई बाइक से यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा देने बिजनौर जा रहे थे, लेकिन उन्हे अज्ञात वाहन ने रौंद दिया। अज्ञात वाहन की टक्कर से दोनों भाइयों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही पुलिस ने मृतकों के घर में हादसे की सूचना दी। सूचना मिलते ही परिजनों के बीच कोहराम मच गया।

जानकारी के मुताबिक शिवालाकला के गांव मुरहाट निवासी कुलवंत (25) पुत्र मलूक धामपुर स्थित निजी संस्थान में शैक्षिक कार्य करता था। कुलवंत और उसके भाई बिट्टू (19) को शनिवार यानि की आज सिपाही पद के लिए हो रही पुलिस भर्ती परीक्षा देनी थी। दोनों भाई धामपुर से बाइक द्वारा परीक्षा देने के लिए बिजनौर जा रहे थे। जैसे ही वह गांव ढेला अहीर के पास पहुंचे तो किसी अज्ञात वाहन ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

दोनों भाइयों की प्रथम पाली में 10 बजे से परीक्षा होनी थी, लेकिन परीक्षा देने से पहले ही दोनों भाइयों की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई और खाकी पहनने का सपना भी हादसे में खत्म हो गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments