Sunday, July 13, 2025
Homeउत्तर प्रदेशBijnorटाइगर रिजर्व पार्क की सीमा पर मिला बाघ का शव

टाइगर रिजर्व पार्क की सीमा पर मिला बाघ का शव


बिजनौर। अमानगढ़ और कार्बेट टाइगर रिजर्व सीमा पर एक बाघ का शव मिलने से वन विभाग के अफसरों में हड़कंप मच गया। यूपी और उत्तराखंड राज्य के वन विभाग के उच्चाधिकारियों ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। कार्बेट टाइगर रिजर्व के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। बाघ की आयु आठ वर्ष के करीब है। उसके सभी अंग सुरक्षित हैं।

वन कर्मी विपिन कुमार अपने सहकर्मी जाफर अली और वाचर मनोज कुमार के साथ रानी नांगल बीट में गश्त कर रहे थे। इसी दौरान धारा- रानी नांगल के बंबू सोत के पास एक बाघ का शव पड़ा दिखाई दिया। गश्ती दल की सूचना पर डीएफओ ज्ञान सिंह और एसडीओ अंशुमन मित्तल ने मौके पर पहुंचे। डीएफओ ज्ञान सिंह के अनुसार कार्बेट नेशनल पार्क और अमानगढ़ की सीमा से जुड़ा होने के कारण कार्बेट के अधिकारियों को बुलाकर संयुक्त रूप से मौके का स्थलीय निरीक्षण किया गया है। मृत बाघ की आयु आठ वर्ष के करीब है। बाघ के सभी अंग सुरक्षित हैं।

बताया कि प्रथम दृष्टया लग रहा है की बाघ की मौत बीमारी से हुई है। उच्चाधिकारियों को भी घटना से अवगत करा दिया गया है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट से ही बाघ की मौत के वास्तविक कारणों का पता चल पाएगा। इस मौके पर वन रेंजर अंकिता किशोर भी मौजूद रहीं।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments