Monday, October 13, 2025
Homeउत्तर प्रदेशMeerutMeerut News: मेरठ में सूरजकुंड पार्क में पड़ा मिला युवक का शव,...

Meerut News: मेरठ में सूरजकुंड पार्क में पड़ा मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस

– पास में नशे के इंजेक्शन पड़े थे, बहनोई ने दो दिन पहले नशा छोड़ने को समझाया था।

शारदा रिपोर्टर मेरठ। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के सूरजकुंड पार्क में सोमवार सुबह एक युवक का शव मिलने पर सनसनी फैल गई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव की शिनाख्त की। युवक की पहचान होने के बाद पुलिस ने उसके परिजनों से संपर्क किया और इसके बाद शव का पंचनामा भरकर मोर्चरी भिजवा दिया।

सूरजकुंड पार्क में हर रोज सुबह के समय काफी लोग टहलने के लिए आते हैं। इसी दौरान कूड़ा बीनने वाली एक महिला ने झाड़ियों में एक तरफ किसी के पड़े होने की सूचना दी। इसके बाद लोग एकत्र होते चले गए। पुलिस ने युवक का फोटो खींचकर आसपास लोगों से पहचान कराने का प्रयास शुरू कर दिया। कुछ ही देर में एक व्यक्ति ने युवक की पहचान जातिवाड़ा निवासी 24 वर्षीय मनीष के रूप में कर दी।

मृतक की पहचान होने के बाद पुलिस ने उसके परिवार से संपर्क किया तो मौके पर उसके जीजा भोपाल सिंह पहुंच गए। उन्होंने बताया कि मनीष एक डेयरी पर काम करता था। रविवार शाम भी वह डेयरी पर जाने के लिए घर से निकला था लेकिन उसके बाद वापस नहीं लौटा। रात से ही वह मनीष की तलाश कर रहे थे।

पुलिस की पूछताछ में सामने आया है कि मनीष मूल रूप से हापुड़ का निवासी है। उसके पिता की मृत्यु हो चुकी है जिसके बाद से वह अपने जीजा भोपाल सिंह के यहां रह रहा था। पिछले लगभग 10 वर्षों से वह यहीं पर रहकर काम कर रहा था। मनीष के अलावा परिवार में उसकी एक बहन, दो भाई और मां हैं। कुछ देर बाद ही मनीष के परिवारजन और मोहल्ले के लोग सूरजकुंड पार्क पहुंच गए। पुलिस ने शव को मोर्चरी भिजवा दिया।

लोगों की सूचना पर जब पुलिस पहुंची तो मौके पर शव के पास ही एविल के दो इंजेक्शन और दो सिरिंज पड़ी हुई थी। संभावना जताई जा रही है कि अत्यधिक नशे की डोज के कारण ही मनीष की मौत हुई है। मनीष के जीजा ने भी बताया है कि उन्होंने दो दिन पहले ही इसको लेकर मनीष को डांट लगाई थी। फिलहाल पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि मनीष किस वक्त यहां आया था। वह यहां अकेला था या फिर उसके साथ कोई और भी था।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments