- बताया गया गृह क्लेश के चलते युवक ने किया पेड़ पर लटक कर सुसाइड,
- परिवार वालों में मचा कोहराम,
- पुलिस मामले की जांच में जुट गई हैं।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। परतापुर थाना क्षेत्र के गांव घोपला के रहने वाले एक युवक ने घर में हुई मामूली कहासुनी के चलते जंगल में मौजूद पेड़ पर लटककर सुसाइड कर लिया। सोमवार सुबह मामले की जानकारी उसके परिवार वालों को मिली परिवार के लोग मौके पर पहुंच गए और उनमें कोहराम मच गया। वहीं सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पेड़ से उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार, गांव घोपला निवासी विशाल का रविवार को घर में मामूली विवाद हो गया था। विवाद के बाद विशाल घर से निकल गया था। परिवार वाले विशाल की तलाश कर रहे थे। सोमवार सुबह परिवार के लोगों को विशाल का शव गांव के निकट जंगल में मौजूद एक पेड़ पर लटका होने की सूचना मिली, जिसके बाद विशाल के परिवार वाले मौके पर पहुंच गए और उसे मृत हालत में देखकर परिवार के लोगों में कोहराम मच गया।
गांव के लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। वही सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पेड़ से उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी।