Home CRIME NEWS आम के पेड़ पर लटका मिला व्यक्ति का शव, जांच में जुटी...

आम के पेड़ पर लटका मिला व्यक्ति का शव, जांच में जुटी पुलिस

0
  • मुजफ्फरनगर निवासी मृतक भाईयों से विवाद के चलते तीन माह से ससुराल में रह रहा था।

शारदा रिपोर्टर मेरठ। हस्तिनापुर थाना क्षेत्र के गांव गणेशपुर गांव के समीप गुरूवार सुबह आम के बाग में एक व्यक्ति का संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ पर शव लटका मिला। मामले की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और जाँच में जुट गई है।

गुरुवार सुबह गांव के नजदीक स्थित आम के बाग एक व्यक्ति का संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ पर शव लटका मिला। पेड़ पर शव लटका होने की सूचना गांव में आग की तरफ फैल गई। सैकड़ों ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। उसके बाद मामले की सूचना थाना पुलिस को दी गई।

मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने आम के पेड़ पर लटके हुए शव को नीचे उतारवाया। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से उसकी पहचान करने की कोशिश की तो मृतक की पहचान मुजफ्फरनगर निवासी राहुल (45) पुत्र राजेश के रूप में हुई।

पुलिस की पूछताछ में पता चला कि राहुल की शादी गणेशपुर गांव निवासी अरविंद की बेटी से हुई है। वह मुजफ्फरनगर में अपने भाइयों के विवाद के कारण पिछले तीन महीने से गणेशपुर गांव में अपनी पत्नी और बच्चों के साथ अपनी ससुराल में रह रहा था।

परिजनों ने बताया कि शाम को वह अपने घर पर ही लेटा हुआ था, लेकिन गुरुवार सुबह उसका शव पेड़ पर लटका मिला। उधर, राहुल की मौत से परिवार में मातम छा गया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

गांव में हार्डवेयर की दुकान से खरीदी थी रस्सी

पुलिस जांच में सामने आया है कि मृतक राहुल ने आत्महत्या की है और उसने गुरुवार सुबह गांव में एक हार्डवेयर की दुकान से रस्सी खरीदी थी, जो आम के पेड़ में उसके गले में मिली है। पुलिस इस मामले को आत्महत्या से मानकर चल रही है। वहीं अन्य बिंदुओं पर भी जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी।

मृतक की जेब से मिला है सुसाइड नोट

पुलिस को मृतक व्यक्ति के जब से सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। मृतक के ससुर गणेशपुर निवासी अरविंद ने बताया कि उसकी बेटी की शादी तीन वर्ष पूर्व राजेश के साथ हुई थी परिवार में भाइयों के साथ विवाद के कारण वह तीन महीनो से उनके घर पर ही रह रहा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here