शारदा न्यूज़, मेरठ। सीसीएसयू ने विवि तथा संबद्ध कॉलेजों में संचालित स्नातक और परास्नातक पाठ्यक्रमों के विषम सेमेस्टर की परीक्षाओं के फार्म भरने की अंतिम तिथि फिर बढ़ाकर पांच दिसंबर कर दी है। परीक्षा नियंत्रक ने कहा है परीक्षा फार्म भरने से वंचित रहे विद्यार्थियों को अंतिम अवसर दिया गया है।
परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि विवि से संबद्ध कॉलेजों में संचालित एमए, एमकॉम, एमएससी, एमएससी कृषि शिक्षा विषम सेमेस्टर दिसम्बर-2023 प्रथम व तृतीय सेमेस्टर, बीएससी कृषि, बीएससी गृह विज्ञान प्रथम, तृतीय, पंचम एवं सप्तम सेमेस्टर की मुख्य व बैक परीक्षा, भूतपूर्व छात्रों की परीक्षा, एलएलएम एवं एलएलबी (त्रिवर्षीय) प्रथम, तृतीय एवं पंचम सेमेस्टर तथा विवि परिसर में संचालित सभी स्नातक, परास्नातक एवं डिप्लोमा पाठयक्रमों (एआईसीटीई से मान्यता प्राप्त छोड़कर), विवि व संबद्ध कॉलेजों में संचालित बीए, बीएससी, बीकॉम प्रथम, तृतीय व पंचम विषम सेमेस्टर दिसंबर-2023 की परीक्षा के फार्म आठ नवंबर से भरना शुरू हुआ था।
पोर्टल में गड़बड़ी की वजह से हजारों विद्यार्थी परीक्षा फार्म नहीं भर सके हैं। उन्होंने कहा कि परीक्षा फार्म भरने से वंचित विद्यार्थियों को अंतिम अवसर देते हुए फार्म भरने की तिथि पांच दिसंबर तक बढ़ा दी गई है।