- 120 किलोमीटर की गति से चल रही हवाएं।
एजेंसी, नई दिल्ली। ओडिशा और पश्चिम बंगाल में इन दिनों साइक्लोन दाना का कहर देखने को मिल रहा है। ओडिशा के तट से साइक्लोन टकरा चुका है। तूफान के कारण लैंडफिल अब भी जारी है। तूफान की वजह से आम जनता का जीवन काफी प्रभावित हुआ है। तूफान के कारण तेज हवाएं चल रही है, जो 120 किलोमीटर की स्पीड से है। तेज हवाओं के कारण कई पेड़ भी गिर गए है।
चक्रवात दाना ने ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में सामान्य जीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है, क्योंकि शहर में तेज हवाएँ और भारी बारिश हो रही है। चक्रवात के कारण पूरे क्षेत्र में कई सेवाएँ निलंबित हो गई हैं और बड़ी बाधाएँ आई हैं। राज्य की राजधानी में वाहनों की आवाजाही कम देखी गई, जबकि शहर के बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर बस टर्मिनल, हवाई अड्डे और रेलवे स्टेशन पर कुछ लोग देखे गए। राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) के उप महानिरीक्षक मोहसेन शाहेदी ने कहा कि गंभीर चक्रवाती तूफान दाना के आने की तैयारी के लिए ओडिशा में 20 टीमें और पश्चिम बंगाल में 17 टीमें तैनात की गई हैं।