Friday, September 12, 2025
HomeCRIME NEWSदलित युवक की चाकू से गोदकर हत्या, हिरासत में आरोपी, पुलिस कर...

दलित युवक की चाकू से गोदकर हत्या, हिरासत में आरोपी, पुलिस कर रही पूछताछ

  • नशे में धुत मंदबुद्धि आरोपी ने किए कई वार,
  • आरोपी हिरासत में, पुलिस कर रही पूछताछ।

प्रतापगढ़। देहात कोतवाली क्षेत्र के मझिलहा गांव में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां एक दबंग युवक ने 30 वर्षीय दलित युवक हरिश्चंद्र सरोज की चाकुओं से हत्या कर दी। घटना के समय आरोपी अखिलेश शराब के नशे में था। पुलिस के अनुसार, आरोपी मंदबुद्धि है। हमला हरिश्चंद्र के गांव में ही हुआ। झगड़े के बाद आरोपी ने हरिश्चंद्र पर चाकुओं से कई वार किए।

ग्रामीणों की मदद से घायल हरिश्चंद्र को मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही एडिशनल एसपी मेडिकल कॉलेज पहुंचे और परिजनों से पूछताछ की।

पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आरोपी अखिलेश को हिरासत में लेकर थाने में पूछताछ की जा रही है। अपर पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र लाल ने बताया कि परिजनों की शिकायत पर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments