मेरठ– रामलीला कमेटी के सम्मान कार्यक्रम के तीसरे दिन जिसमें पंजाबी समाज सेवा समिति के अध्यक्ष सुरेश चंद्र अरोड़ा महामंत्री अमित कक्कड़ कोषाध्यक्ष रवि छाबड़ा महासचिव धर्मपाल अरोड़ा ने मेरठ से मवाना जाकर आज के सम्मान प्रोग्राम में उनके साथ मवाना की पूरी टीम द्वारा रामलीला कमेटी का पटका पहनाकर एवं मवाना रामलीला कमेटी के अध्यक्ष सुभाष गाबा जी को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
सैंकड़ों की संख्या में रामभक्त एवं श्रद्धालुओं की मौजूदगी के बीच रामलीला मंचन के दौरान यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। पंजाबी समाज सेवा समिति मेरठ के अध्यक्ष सुरेश चंद्र अरोड़ा द्वारा मंच के माध्यम से संबोधित करते हुए सभी मवाना रामलीला कमेटी के सदस्यों का धन्यवाद किया मवाना नगर रामलीला कमेटी द्वारा पंजाबी समाज सेवा समिति का इस सम्मान के लिए धन्यवाद किया गया।