नई दिल्ली– दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी मार्लेना ने शुक्रवार (1 अक्टूबर) को छठ पूजा पर दिल्ली के लोगों के लिए सात नवंबर को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा कर दी है। इससे पहले दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने सीएम आतिशी को पत्र लिखकर सात नवंबर को अवकाश घोषित करने का आग्रह किया था। जिसको लेकर आज सीएम ने मंजूरी दे दी है।
शुक्रवार शाम सीएम आतिशी ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि “मुझे यह बताते हुए खुशी है कि दिल्ली सरकार ने फैंसला लिया है कि 7 नवंबर को छठ त्यौहार की छुट्टी होगी, कि सभी पूर्वांचली भाई-बहन धूम धाम से छठ का त्यौहार मना सकें “
बता दें कि छठ पूजा का त्यौहार बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश में काफी प्रचलित है। यहां के लोग प्रमुख रूप से इस त्यौहार को मनाते हैं। इन क्षेत्रों से आये हुए लोग देश के अलग अलग राज्यों में रहकर इस त्यौहार को मनाते हैं। दिल्ली में भी पूर्वोत्तर और बिहार से आकर रह रहे लोगों की काफी संख्या है। इसी को ध्यान में रखते हुए सीएम आतिशी ने छठ पूजा पर अवकाश का एलान किया है।