शारदा रिपोर्टर मेरठ। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से सीयूईटी पीजी रिजल्ट 2025 जारी कर दिया गया है। परिणाम आॅनलाइन माध्यम से एनटीए की आॅफिशियल वेबसाइट पर जारी किया गया है। इस एग्जाम में भाग लेने वाले स्टूडेंट्स तुरंत ही अपना स्कोरकार्ड आॅफिशियल वेबसाइट पर जाकर या इस पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं। क्यूट पीजी 2025 चेक करने के लिए लॉग इन क्रेडेंशियल दर्ज करना होगा।
इन स्टेप्स से डाउनलोड करें स्कोरकार्ड
सीयूईटी पीजी स्कोरकार्ड डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें। इसके बाद नए पेज पर एप्लीकेशन नंबर, डेट आॅफ बर्थ एवं दिया गया सिक्योरिटी पिन दर्ज करके सबमिट करें।
रिजल्ट के साथ फाइनल उत्तर कुंजी जारी
एनटीए की ओर से रिजल्ट के साथ ही फाइनल आंसर की भी जारी कर दी गई है। स्टूडेंट्स फाइनल उत्तर कुंजी का ढऊऋ यहां से डाउनलोड कर सकते हैं। सभी उम्मीदवार ध्यान रखें कि फाइनल आंसर की अंतिम एवं सर्वमान्य है और इस पर किसी भी प्रकार से आॅब्जेक्शन दर्ज नहीं किया जा सकता है।
एग्जाम विवरण
राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी की ओर से सीयूईटी पीजी 2025 एग्जाम का आयोजन देशभर में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर 13, 15, 16, 18, 19, 21 से 30 मार्च 2025 तथा 01 अप्रैल 2025 को आयोजित की गई थी। एग्जाम कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट माध्यम में संपन्न हुई। परीक्षा संपन्न होने के बाद एनटीए की ओर से प्रोविजनल आंसर की जारी की गई थी जिस पर 24 अप्रैल 2025 तक आपत्तियां मांगी गई थीं। आपत्तियों के निराकरण के बाद अब अभ्यर्थियों का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है।