नई दिल्ली। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से सीएसआईआर नेट परीक्षा 2025 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। जो अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होने के लिए एडमिट कार्ड का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, अब वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
बता दें एनटीए की ओर से सीएसआईआर नेट परीक्षा का आयोजन जूनियर रिसर्च फेलोशिप सहायक प्रोफेसर और पीएचडी में दाखिले के लिए आयोजित कराई जाती है। अगर आप भी इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, तो आप निर्धारित क्रेडेंशियल का उपयोग करके अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
एनटीए की ओर से सीएसआईआर नेट परीक्षा 2025 का आयोजन विभिन्न परीक्षा केंद्रों में 28 जुलाई, 2025 को दो शिफ्ट में किया जाएगा। पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक लाइफ साइंस, अर्थ/ एटमॉस्फेयर/ ओशियन एंड प्लेनेटरी साइंस की परीक्षा आयोजित कराई जाएगी। दूसरी शिफ्ट दोपहर 12 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक आयोजित कराई जाएगी। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले जेपीएससी की आॅफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें। अब वेबसाइट के होम पेज पर सीएसआईआर नेट परीक्षा लिंक पर क्लिक करेंइसके बाद रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि आदि का उपयोग करके अकाउंट लॉगिन करें। इसके बाद रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा। रिजल्ट चेक करने के बाद इसका एक प्रिंट आउट भी अवश्य निकाल लें।
परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड पोस्ट के माध्यम से नहीं भेजा जाएगा। साथ ही एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद इसमें दी गई सभी जानकारी को ध्यान से पढ़ लें। एडमिट कार्ड में अपने नाम, परीक्षा का नाम, परीक्षा की तिथि व समय और परीक्षा केंद्र की जांच अच्छे से कर लें। साथ ही परीक्षा वाले दिन निर्धारित समय से पहले पहुंचने का प्रयास करें, अन्यथा देरी होने पर परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।