Home उत्तर प्रदेश Meerut श्रीमद भागवत कथा में उमड़ा भक्तों का सैलाब

श्रीमद भागवत कथा में उमड़ा भक्तों का सैलाब

0

शारदा न्यूज़, संवाददाता।

मेरठ। विश्व प्रसिद्ध कथा व्यास श्री रमेश भाई ओझा जी द्वारा 27 वर्षों बाद मेरठ की पावन भूमि पर श्रीमद भागवत कथा का प्रसार किया जा रहा है। एक सप्ताह तक चलने वाले इस कार्यक्रम का गुरुवार को पांचवां दिन था।

 

श्रीमद भागवत कथा में उमड़ा भक्तों का सैलाब | Video || sharda news

 

इस दौरान बड़ी संख्या में श्री कृष्ण के अनुयाई भागवत कथा को सुनने भैंसाली मैदान में कथा स्थल पर पहुंचे। आयोजकों का कहना है भाई रमेश ओझा 27 वर्षों के बाद मेरठ में कथा सुनाने पहुंचे हैं।

गुरुवार को मेरठ की पावन धरती पर विश्व प्रसिद्ध कथा व्यास रमेश भाई ओझा जी की द्वारा श्रीमद भागवत कथा को सुनने के लिए भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। दोपहर तीन बजे कथा शुरू होने से पहले ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु पंडाल में पहुंचने लगे थे। जबकि कथा के दौरान जैसे ही रमेश भाई ओझा ने श्री कृष्ण की लीलाओं को वर्णित करते हुए भजन सुनाए तो भक्त उनपर झूमने लगे।

श्रीमद भागवत कथा के आयोजकों का कहना है बीते रविवार से श्रीमद भागवत कथा का प्रसार किया जा रहा है जिसे सुनने के लिए रोजाना बड़ी संख्या में श्रद्धालु कथा स्थल पर पहुंच रहे हैं। अबतक हजारों की संख्या में श्रद्धालु श्रीकृष्ण की कथा का आनन्द ले चुके हैं और रोजाना इनकी संख्या में इजाफा हो रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here