Thursday, August 7, 2025
Homeउत्तर प्रदेशBulandshahrबुलंदशहर में दबोचा गया इनामी बदमाश

बुलंदशहर में दबोचा गया इनामी बदमाश

  • अवैध असलहा और कारतूस बरामद

बुलंदशहर। बीती रात बलंदशहर की पुलिस की 25 हजार रुपए के इनामी बदमाश के साथ मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में पुलिस ने इनामी बदमाश को घायल अवस्था मे गिरफ्तार कर लिया।

स्वाट टीम व थाना ककोड़ पुलिस एक सूचना के आधार पर ऐरोसिटी कॉलोनी के पास संदिग्ध वाहन की चेकिंग कर रही थी। उसी समय बाइक पर एक संदिग्ध व्यक्ति आता हुआ दिखाई दिया। जिसको रुकने का इशारा किया गया तो रुका नहीं बल्कि बाइक को तेजी से लेकर भागने लगा। जिस पर पुलिस टीम द्वारा बदमाश का पीछा किया गया तो कुछ दूरी पर ऐरोसिटी के पास बाइक मोड़ने पर अनियंत्रित होकर फिसल गयी। बदमाश द्वारा अपने आपको पुलिस से घिरता देख पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की गयी, पुलिस टीम द्वारा की गयी जवाबी फायरिंग में बदमाश फरमान गोली लगने से घायल हो गया जिसे गिरफ्तार किया गया।

घायल बदमाश की पहचान फरमान पुत्र सलीमुद्दीन निवासी फैसलाबाद थाना कोतवाली नगर जनपद बुलंदशहर के रूप में हुई है। घायल बदमाश को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। बदमाश के कब्जे से अवैध असलहा, कारतूस, चोरी करने वाले उपकरण, नकदी व बाइक बरामद हुई है। बता दें कि बदमाश शातिर किस्म का चोर हैं। अभियुक्त फरमान के विरूद्ध जिलेभर में कई मुकदमे दर्ज हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments