– परिजनों ने हत्या का आरोप लगाकर किया हंगामा
शारदा संवाददाता
मोदीनगर। दिल्ली-मेरठ मार्ग पर एसआरएम संस्थान के पास एक युवक का शव खेत में पड़ा मिला। परिजन हत्या करके शव को खेत फेंकने का आरोप लगा रहे हैं ,वहीं पुलिस कोहरे के कारण सड़क हादसे में मौत बता रही है।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। गांव सीकरी खुर्द निवासी 28 वर्षीय शेखर कुमार देर रात को एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए दिल्ली मेरठ मार्ग स्थित एक बैंकेट हॉल में गया था। देर रात भी शेखर अपने घर पर नहीं पहुंचा।
सुबह किसी ने डायल 112 पर सूचना दी कि एक युवक का शव दिल्ली मेरठ मार्ग पर एसआरएम संस्थान के पास खेत में पड़ा हुआ है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम को भेज दिया। शव के पास एक बाइक भी पड़ी हुई थी। थोड़ी देर में ही शव की शिनाख्त शेखर निवासी गांव सीकरी खुर्द के रुप में हो गई।