Moradabad Mahila Murder: दिनदहाड़े महिला की गला रेतकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

Share post:

Date:

  • देवरानी को बेहोश कर दूसरे कमरे में बंद किया,
  • पति ने अज्ञात में दी तहरीर।

मुरादाबाद। कांठ थाना क्षेत्र के दरियारपुर रफायतपुर गांव में दिनदहाड़े महिला की गला रेतकर हत्या कर दी गई। हत्यारों ने उसकी देवरानी सुधा के हाथ-पैर बांधकर कमरे में बंद कर दिया। पुलिस ने अज्ञात हत्यारों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

कांठ थाना क्षेत्र के गांव दरियारपुर रफायतपुर में दिनदहाड़े सीमा (38) की गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी गई। हत्यारों ने उसकी देवरानी के हाथ पैर बांधकर उसे कमरे में बंद कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस, एसओजी, सर्विलांस की टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं।

पति ने अज्ञात हत्यारों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। कांठ थाना क्षेत्र के खादर स्थित रामगंगा के गांव दरियापुर रफायतपुर के रहने वाले हरपाल सिंह सुबह बड़े बेटे राहुल कुमार, छोटे बेटे गौरव कुमार और सौरभ कुमार के साथ पशुओं के लिए चारा लेने खेत पर गए हुए थे।

घर में राहुल की पत्नी सीमा (38) और सौरभ की पत्नी सुधा (31) थे। दोपहर को जब यह लोग खेत से घर पहुंचे तो इन्हें घर में कोई दिखाई नहीं दिया। जिस पर सीमा व सुधा की तलाश की गई। जब गौरव ने कमरे में जाकर देखा तो सुधा नीचे बेहाश पड़ी थी और उसके हाथ, पैर व मुंह बंधे हुए थे। इसके बाद सीमा की तलाश की गई, तो काफी ढूंढने के बाद वह घर में ही बने भूसे के कमरे में मृत अवस्था में पड़ी थी।

धारदार हथियार से उसका गला रेता हुआ था। सौरभ बेहाश सुधा को उपचार के लिए बिजनौर के कस्बा स्योहारा ले गया और उसे एक निजी चिकित्सक के यहां भर्ती कराया। परिजनों व ग्रामीणों ने इसकी सूचना कांठ थाना पुलिस को दी।

इसके बाद एएसपी कुंवर आकाश सिंह, सीओ कांठ अपेक्षा निम्बाड़िया, इंस्पेक्टर क्राइम जय देव सिंह यादव भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। इधर मृतका के घर पर भी ग्रामीणों की भारी भीड़ लग गई।

पुलिस ने मौका मुआयना करने के बाद फोसेंसिक, डॉग स्क्वाइड की टीम को भी मौके पर बुलाया। कई घंटे तक चली जांच के बाद शाम को पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। इस मामले में मृतका के पति राहुल कुमार ने पुलिस को अज्ञात हत्यारों के खिलाफ कार्रवाई के लिए तहरीर दी है। जिसके आधार पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

बौद्धगया मंदिर प्रबंधन की नियमावली में न हो बदलाव

शारदा रिपोर्टर मेरठ। विश्व विरासत महाबोधि सहाविहार बौद्धगया का...

तामपान के साथ मेरठ में बदलने लगा मौसम का मिजाज

दिन में चलने लगे कूलर और एसी, रात में...

होली पर मिला महिलाओं को मुफ्त गैस सिलेंडर का उपहार

विकास भवन में प्रदेश के राज्यमंत्री और जनप्रतिनिधियों ने...