शारदा न्यूज, रिपोर्टर |
मेरठ। टीपीनगर थाना पुलिस ने अस्पताल व घरों में चोरी करने वाली महिला को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने महिला के घर से नकदी सहित करीब छह लाख के जेवर व अन्य सामान बरामद किया है। पुलिस ने आरोपित महिला को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मलियाना स्थित आंबेडकर पार्क निवासी आशा बागपत रोड स्थित लिव स्टार अस्पताल में सफाई का काम करती थी। कुछ दिनों पहले उसे नौकरी से हटा दिया गया था। इसके बाद भी अस्पताल में आती-जाती रही। आशा ने अस्पताल की अलमारी से 38,230 रुपये की नकदी चोरी कर ली थी। चोरी के बाद अस्पताल प्रबंधन ने सीसीटीवी फुटेज देखी तो उसमें महिला की तस्वीर आई थी।
अस्पताल संचालक की तहरीर पर पुलिस ने महिला के घर पर दबिश दी। पुलिस ने महिला को हिरासत में लेने के बाद तलाशी ली तो उसके घर से अस्पताल से चोरी की गई नकदी व अन्य जगह से चोरी की गई 880 ग्राम चांदी व 80 ग्राम सोने के जेवर, 20 घड़ी बीपी नापने की दो मशीन व दो चादर बरामद हुई हैं।