मेरठ– लिसाड़ी गेट के पहलाद नगर की रहने वाली एक महिला ने अपने ही पति से जान का खतरा जताया है। पीड़ित महिला का आरोप है कि आरोपी पति शराब के नशे में उसके साथ मारपीट करता है और जबरन अप्राकृतिक संबंध बनाता है। सिलिकॉन आरोपी पति से अपनी वह अपनी बेटी की सुरक्षा की गुहार लगाते हुए एसएसपी को शिकायती पत्र सोपा है। एसएसपी ने पीड़िता को आरोपी पर कार्यवाही का आश्वासन दिया है।
प्रहलाद नगर की रहने वाली एक महिला ने बृहस्पतिवार को एसएसपी ऑफिस पहुंचकर अपने पति पर गंभीर आरोप लगाते हुए एसएसपी से सुरक्षा की गुहार लगाई है। महिला का कहना है कि उसका पति रात को शराब पीकर आने के बाद उसके साथ मारपीट करता है और कितनी बार उसकी हत्या का भी प्रयास कर चुका है।
पीड़िता ने बताया कि आरोपी पति शराब के नशे में उसके साथ कितनी बार अप्राकृतिक संबंध बना चुका है। पीड़ित महिला गरूवार को अपनी बेटी के साथ एसएसपी ऑफिस पहुंची एसएसपी को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि उसका पति उसकी और बेटी की हत्या करना चाहता है। पीड़िता ने बताया कि उसने कितनी बार मामले की शिकायत थाना पुलिस से की उसके बाद भी थाना पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। पीड़िता ने आरोपी पति पर सख्त कार्यवाही की मांग की मामला संज्ञान में आने पर एसएसपी ने पीड़िता को कार्यवाही का आश्वासन दिया है।