मेरठ। हापुड़ रोड स्थित लोहिया नगर थाना क्षेत्र के जुर्रानपुर गूमी गांव निवासी किसान सुमित के घेर से मंगलवार आधी रात तीन भैंस चोरी कर ली गई। पीड़ित ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पीड़ित ने बताया कि तीन भैंस की कीमत करीब डेढ़ लाख रुपये है। हाल ही उसने लोन पर ये भैंस खरीदी थी।
उधर, लोहिया नगर इंस्पेक्टर केपी सिंह का कहना है कि चोरी का केस दर्ज कर लिया है। चोरों की तलाश की जा रही है।