• बुजुर्ग महिला को बंधक बनाकर लूट के मामले में 5 घंटे के अंदर पुलिस का खुलासा।
  • घटना में शामिल दो बदमाश गिरफ्तार, एक फरार।

शारदा रिपोर्टर 

मेरठ। शनिवार सुबह रेलवे रोड थाना क्षेत्र स्थित न्यू प्रेमपुरी में घर में अकेली बुजुर्ग महिला को बंधक बनाकर लूट करने वाले बदमाशों को पुलिस ने केवल 5 घंटे में गिरफ्तार करने के बाद घटना का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने मुख्य आरोपी सहित पकौड़ी गैंग के दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है जबकि एक बदमाश फरार है जिसकी तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है।

 

खबर फटाफट: 29 June 2024 News Bulletin Video || Sharda Express

 

शनिवार सुबह न्यू प्रेमपुरी की रहने वाली घर में अकेली बुजुर्ग महिला प्रतिभा मंडल को बंधक बनाकर बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दे दिया था। बदमाश बाउंड्री के सहारे महिला के मकान की छत पर पहुंचे और पूरी रात छत पर बैठकर गेट खुलने का इंतजार करने लगे थे। गेट खोलते ही बदमाशों ने महिला को बंधक बनाकर 50 हजार रुपए की नगदी सहित सोने चांदी के जेवरात लूट लिए थे। पुलिस ने घटना का केवल 5 घंटे में खुलासा कर दिया है।

पुलिस ने मुख्य आरोपी आमिर उर्फ पकौड़ी निवासी मकबरा डिग्गी और मोनू पुत्र जगबीर निवासी सोनीपत हरियाणा को गिरफ्तार करते हुए घटना का खुलासा कर दिया है।

 

यह खबर भी पढ़िए-

मेरठ में बदमाशों के हौसले बुलंद, बुजुर्ग महिला को गन पॉइंट पर लेकर लूट की वारदात को दिया अंजाम, मचा हड़कंप

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here