- दुकान में कुंबल कर नगदी और लाखों का सामान ले गए।
परीक्षितगढ़। परीक्षितगढ़ में अज्ञात चोरों ने किराना की दुकान को निशाना बनाते हुए दुकान में मौजूद नगदी सहित लाखों रुपए का सामान चोरी कर ले गए। चोर दुकान में लगे कैमरे की डीवीआर भी उठा ले गए। घटना की जानकारी मिलने पर दुकान मालिक ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई है।
कोहरे और ठंड के चलते चोरों की मौज आई हुई, वे आए दिन चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ऐसा ही एक मामला परीक्षितगढ़ से प्रकाश में आया है। जहां अज्ञात चोरों ने गांव खटकी निवासी मनोज पुत्र शिवदत्त की किराना की दुकान को निशाना बनाते हुए दुकान में कुंबल कर 18 हजार रुपए की नगदी सहित लाखों रुपए का किराना का सामान चोरी कर लिया। चोर दुकान में लगे सीसीटीवी की डीवीआर भी चोरी कर ले गए।
खटकी गांव के रहने वाले मनोज की परीक्षितगढ़ कस्बा स्थित आसीफाबाद मोड़ के निकट वशिष्ठ किराना स्टोर के नाम से किराने की दुकान है। मनोज ने बताया कि देर रात अज्ञात चोर दुकान में कुंबलकर 18 हजार रुपए की नगदी और दुकान में मौजूद काजू, बादाम सहित लाखों रुपए का अन्य किराना का सामान चोरी कर ले गए। मनोज ने बताया कि चोर दुकान में मौजूद सीसीटीवी कैमरों में तोड़फोड़ कर डीवीआर भी चोरी कर ले गए।