मेरठ– भोपाल सिंह रोड 238/1 बेगमाबाद निवासी किराना व्यापारी के बंद मकान में गुरुवार को चोरों ने ताला तोड़कर लाखों का सामान व नकदी चोरी कर ली। शनिवार को घर पहुंचने पर पीड़ित को मामले की जानकारी हुई। पीड़ित ने लालकुर्ती थाने पर तहरीर दी है।
मूलरूप से लावड़ निवासी गौरव ने बताया कि वह लावड़ कस्बे में सस्ते गल्ले और किराना की दुकान करता है। वह परिवार के साथ बेगमाबाद में रहता है। गुरुवार को वह किसी काम से परिजनों के साथ मकान का ताला लगाकर बाहर गया हुआ था।
शनिवार को लौटने पर मकान का ताला टूटा मिला। चोरों ने अलमारी में रखी दो लाख कीमत के जेवरात, 1 लाख 20 हजार की नकदी, 50 हजार कीमत का अन्य सामान चोरी कर लिया।
चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। गौरव ने लालकुर्ती थाने पहुंचकर पुलिस को जानकारी दी और तहरीर देते हुए जल्द चोरों को पकड़ने की मांग की। पुलिस ने आश्वासन दिया।