मेरठ- सदर थाना क्षेत्र में एक रियल एस्टेट कारोबारी के बंग्ले में चोरी की बड़ी घटना को अंजाम दिया गया है। चोर घर में रखे सोने चांदी के जेवरात सहित नकदी लेकर फरार हो गए। वहीं घटना मकान पर लगे सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गई। चोरी की जानकारी मिलने पर कारोबारी के बेटों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी कब्जे में लेकर चोरों की तलाश शुरू कर दी है। वही कारोबारी के मकान में चोरी की घटना से व्यापारियों में रोष व्याप्त है।
बांग्ला नंबर 210 बी के रहने वाले राजीव सिंगला रियल एस्टेट कारोबारी है। राजीव सिंगला तीन दिन पहले अपनी पत्नी के साथ वृंदावन चले गए थे। घर पर उनके दो बेटे मौजूद थे। तभी बाइक पर दो युवक उनके मकान के सामने पहुंचे। एक युवक बाइक से उतरा और गेट फांदकर मकान में चला गया। कुछ देर बाद युवक गेट फांदकर वापस आया।
इस दौरान दोनो बाइक पर बैठकर फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलने पर कारोबारी के बेटों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। वहीं चोरी की घटना से व्यापारियों में भी रोष व्याप्त है।